
10 साल भी नहीं हुए पाली पुल की चूलें हिली
डेहरी ऑन सोन। डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पाली मकराईन समपार पुल के बैलेंसिंग आर्च की चूल्हे हिल जाने के कारण अफरा-तफरी मच गई ।प्रशासन ने सूचना प्राप्त होते ही भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया। पुल का निरीक्षण एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। वहीं पथ निर्माण विभाग के अधिकारी पुल का निरीक्षण कर रहे हैं। यातायात को देखते हुए तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के प्रयास से रेलवे लाइन पर बने इस समपार पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत चार सितंबर2013 को किया था। इसके उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद इसमें दरारें आ गई थी। किसी तरह मामले को शांत कर इसकी मरम्मत कराई गई थी।अभी 10 साल भी नहीं हुए पुल के आर्च के चूले हिल गई हैं ।इसमें दरारें आ गई हैं ।प्रशासन ने भारी वाहनों पर रोक लगा दी है।