
डेहरी आन सोन रोहतास
डीआईजी नवीन चंद्र झा ने पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में मंगलवार को जिले के वार्षिक पुरस्कार के चयनितों को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि वितरण के बाद कहा कि बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शाहबाद पुलिस पर प्रक्षेत्र के चारों जिलों रोहतास, कैमूर, भोजपुर व बक्सर में अपराध नियंत्रण में बेहतर कार्य करने वाले 146 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत करने को चयनित किया गया है।जिसमे रोहतास जिले के पूर्व एसपी आशीष भारती व पड़ोसी औरंगाबाद जिले के पूर्व एसपी कान्तश कुमार मिश्र समेत 39 पुलिस पदाधिकारी शामिल है । वार्षिक पुरस्कार के चयनितों में जिले के पूर्व एसपी आशीष भारती, एसडीपीओ संतोष कुमार राय, पु नि संजय सिन्हा,पुअ नि शंभू कुमार, संतोष कुमार सिंह व सिपाही 168 संतोष कुमार को दरिगांव ओपी थाना क्षेत्र में फिरौती हेतु अपहृत मुन्ना चौधरी की बरामदगी व इस कांड में शामिल से अपराधियों को एक देसी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने के मामले में प्रशस्ति पत्र व नगद राशि दे सम्मानित किया गया ।
उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य ,कोयल संघ जोन के प्रभारी कुख्यात नक्सली विजय कुमार आर्य उर्फ दिलीप उर्फ अमर उर्फ यशपाल जी उर्फ सरवण जी उर्फ चितरंजन व उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार करने के मामले में पूर्व एसपी आशीष भारती तथा सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्र, पु नि सुबोध कुमार,अनि शंभू कुमार, राजीव कुमार, गुड्डू कुमार, अरविंद कुमार, सुशील कुमार शर्मा ,कमलेश पासवान, धनंजय कुमार ,मनोज कुमार, एकलव्य कुमार ,भोलट साह,सुदेश्वर प्रसाद सिंह, चंद्रकांत सिंह ,सानेत लाल सोरेन, सिपाही चंदन कुमार, मंजीत कुमार, विनय कुमार, संतोष कुमार, पूजा कुमारी, संतोष कुमार ,अमरेंद्र कुमार, दिग्विजय सिंह ,राहुल कुमार, राहुल कुमार -दो ,आनंद राज, राहुल कुमार -तीन ,भावेश कुमार चौधरी, अनिकेत कुमार, मनोज कुमार, देवराज मिश्र व चालक रोशन कुमार शामिल है । कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सैफुल ने किया। मौके पर एसपी विनीत कुमार, गया सिटी एसपी राज, सार्जेंट मेजर धनंजय कुमार निर्दोष, के अलावे एसडीपीओ तथा सभी जिला के पुलिस निरीक्षक मौजूद थे।