
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के अनुमंडलीय डिग्री कॉलेज में विभिन्न विषयों के सहायक प्रोफेसर ने योगदान किया है। प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि फिजिक्स में अजय कुमार, भूगोल में बबलू पासवान, अनिल कुमार, दर्शनशास्त्र में रवि शंकर कुमार, कॉमर्स में मुन्ना कुमार शर्मा, पॉलिटिकल साइंस में विजेंद्र कुमार और मनीष कुमार चौधरी योगदान किए. वहीं इकोनॉमिक्स में जल्दी राम किशोर कुमार योगदान करेंगे. एक अन्य शिक्षक योगदान करने जा रहे हैं. फिलहाल सुदूरवर्ती इलाके में एक महिला और अतिथि शिक्षक अशोक कुमार कार्यरत हैं.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को गार्ड और अन्य कर्मियों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. उम्मीद है कि जल्द सुरक्षा और अन्य आधिकारिक कार्यों के लिए नए लोग कॉलेज में आएंगे. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय नौहट्टा और रोहतास प्रखंड के छात्रों की समस्या दूर करने के लिए लगातार पहल कर रही है।