
चेनारी (रोहतास) अनुमंडलधिकारी मनोज कुमार डीएसपी संतोष राय जनता दरबार लगाकर कई भूमि संबंधी मामले का निष्पादन किया। चेनारी, तेतरी, पेवंदी गांव के मामले को तत्काल विवाद को निष्पादन की गई। दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बातें रखी अधिकारियों ने उन्हें समझा- बुझाकर विवाद निष्पादन कराया। रास्ता अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। उसके बाद अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की। एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को आपस में बैठकर विवाद का निपटारा करने में ही आमजन की भलाई है। गांव में आप लोग आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाकर रखें।उसकी शिकायत करें पुलिस, प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर ईश्वर चंद पाल थानाध्यक्ष संभू कुमार, राजस्व पदाधिकारी नंदिता कुमारी आदि लोग थे।