
सासाराम (रोहतास) जिले क्षेत्र के शिवसागर थाना अंतर्गत नाद पंचायत के नाद गांव में शाॅर्ट सर्किट से स्वर्गीय यमुना महतो के पुत्र कार्तिक कुमार, राकेश कुमार, दिलीप कुमार एवं धनजी पासवान के घर में आग लग जाने के कारण करीब लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया।भुगतभोगी के अनुसार जले समानों में कपड़े, अनाज, जेवरात, बर्तन शामिल हैं। आग की ऊंची लपटों को देख ग्रामीण कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीण ने किसी तरह निजी साधन से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।नाद पंचायत मुखिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह ने भुक्तभोगी परिवार को प्रशासन से बात कर तत्काल सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है और भुक्तभोगी परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही। वहीं पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी ईं पुलकित सिंह समाजसेवी बाॅबी सिंह ने भी भुक्तभोगी परिवार से मिलकर हर संभव मदद करने के लिए आश्वासन दिया।