
नौहट्टा। यदुनाथ पुर थाना क्षेत्र के रोहतास यदुनाथ पुर मुख्य सड़क पर नावाडीह कला गांवों में आजाद नामक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे घटनास्थल पर ही बस चालक की मौत हो गई व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है । घटना के बारे में बताया जाता है कि बस बेलौंजा से बरात लेकर मटीयाव गई थी। सभी बराती को उतारने के बाद बस यदुनाथपुर चली गई थी। भोर में बस चालक अपने खलासी के साथ नौहट्टा की ओर आ रहा था। इसी क्रम में नावाडीह कला गांव के पास विशाल महुआ के पेड़ में बस अनियंत्रित होकर टकरा गई। घटना स्थल पर ही 45 वर्षीय जमुहार गांव निवासी बस चालक अनवर अंसारी की मौत हो गई। यदुनाथ पुर गांव निवासी खलासी बगेरी चेरो गंभीर रूप से घायल हो गया । बस की टक्कर के जोरदार आवाज को सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल खलासी को बस से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया । घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा यदुनाथ पुर थाना को दी गई। मौके पर यदुनाथपुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।