
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के तिलौथू स्थित राधा शांता कॉलेज की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है। जिसकी चर्चा इलाके में जोरों से हो रही है। कॉलेज परिवार ने अपनी अपील में कहा है कि नियत समय पर क्लास में पहुंचना नहीं भूलना है। अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। शिक्षा में अग्रसर रहने के लिए यह जरूरी है।
पढ़िए पूरी चिट्ठी
बच्चों, तुम्हें पढ़ाने को तैयार है कॉलेज अपने घर से नियत समय पर भुल न जाना आने को . महाविद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक बन्धुओं से विनम्र आग्रह – -आपका महाविद्यालय आप सबों से विनम्रता के साथ आग्रह करता है कि आप सभी नामांकित छात्र-छात्राएँ नियमानुसार महाविद्यालय में आकर वर्ग-व्यवस्था में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँ । सनद रहे कि जो भी विद्यार्थी ससमय महाविद्यालय आ रहे हैं उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करायी जा रही है। ज्ञान की अभिवृद्धि महाविद्यालय आने और वर्ग करने से ही सम्भव है। वैसे भी No Knowledge without college की सत्यता अकाट्य है भी। व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास महाविद्यालय प्रांगण अर्थात् सरस्वती मंदिर की आराधना से ही सम्भव होती है। यह तो निश्चित है कि शिक्षक साधक हैं तथा विद्यार्थी साध्य, यही कारण है कि शिक्षक रूपी साधकों की साधना विद्यार्थी रूपी साध्यों को साधने में ही किसी भी विद्या मंदिर की सार्थकता सिद्ध होती है, अतएव समस्त नामांकित विद्यार्थियों का अपने विद्या मंदिर में आगमन परम आवश्यक माना गया है। परम सौभाग्य है कि आप सबों का महाविद्यालय प्रकृति की गोद में अवस्थित है, जिसकी विशेषता निम्न हैं-सोन नद किनारे अड़े शहर से दूर खड़े दिन भर चहल-पहल रात में सुरम्य पड़े।
ओचिंग-कोचिंग और गेस फेस के चक्कर में भौंचक हुए मेरे स्नेहिल बच्चों, अब महाविद्यालय की ओर चलने की तैयारी करो, ताकि तुम्हारा भविष्य निखरे और सँवरे । दिमाग के कारखाने कॉलेज से दूर भागने में सब सत्यानाश और चौपट हो जाने की सम्भावना नजर आती है। इसी क्रम में अपने धर्मनिष्ठ और कर्मनिष्ठ अभिभावक बन्धुओं से भी महाविद्यालय अपील करता है कि आप अपने बच्चों को महाविद्यालय आने में उनकी और हमारी पूरी तन्मयता के साथ सहयोग करें।