
डेहरी आन सोन रोहतास प्रशिक्षु डीएसपी आदिल बेलाल ने गुरुवार को नगर थानाध्यक्ष के पद पर योगदान किया। श्री बेलाल ने कहा कि डेहरी नगर थाना में कहा कि शहर में विधि व्यवस्था नगर वासियों के सहयोग से किया जाएगा ।महिलाओं , अनुसूचित जाति जनजाति व समाज के वर्गों के लोगों को न्याय दिलाने में सहयोग किया जाएगा।फरार अपराधियो की गिरफ्तारी ,शराब व अन्य अवैध कारोबार पर कानूनी करवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा डेहरी आन सोन सद्भावना का प्रतीक शहर है। यहां सभी मिलजुल कर परिवार की तरह रहते हैं। 64 वी बैच के डीएसपी अधिकारी ने डेहरी नगर थाना में योगदान करते सड़क पर निकल गए ।