
डेहरी ओन सोन (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के चकन्हा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कमलेश मोहन के माता जी स्व सुगिया देवी की चौथी पुण्य तिथि पर स्वजनों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर क्षेत्र के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि तथा आमलोगों ने उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर पैक्स अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि माता जी आज हमारे बीच नहीं रहीं , लेकिन उनकी याद हमेशा हमें प्रेरणा मार्ग दर्शक के रूप में मिलता रहेगा। समाजसेवी भोला यादव ने कहा कि मां आज भी हम लोगों के बीच में है। हर समय उनकी यादें उनकी निष्ठा और अपनापन को दर्शाती है। हमेशा हम लोगों के बीच मार्गदर्शक के रूप में रहती है। इस मौके पर मिथिलेश यादव, ओसियर यादव, अक्षय यादव, इंजीनियर अभिषेक मोहन उर्फ विक्की, अंकुर राज, अनुराग मोहन सहित अन्य मौजूद थे।