
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डालमियानागर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से नाबालिग बच्ची के साथ यौन दुराचार मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। थानाध्यक्ष खुशी कुमारी के अनुसार, डिलाइट सिनेमा का गार्ड श्रीनिवास राम और 12 वर्षीय एक किशोर पैसे का प्रलोभन देकर कुली कॉलोनी निवासी 8 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ यौनाचार करता था। इस मामले की जानकारी बच्ची को ढूंढ़ने के क्रम में बुधवार को परिजनों को हुई। जिसके बाद इस मामले में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने इस संदर्भ में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सों एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था. पुलिस ने एक गिरफ्तार आरोपी को सासाराम जेल भेज दिया है। वहीं, आरोपी नाबालिग को किशोर न्यास बोर्ड के मेंबर संतोष कुमार के सामने पेश किया गया. जिसके बाद उसे प्रवेक्षण गृह में भेज दिया गया.