
करगहर (रोहतास) थाने की पुलिस टीम करगहर मे स्थित विभिन्न बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस टीम ने बैंक को सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरतने की भी हिदायत दी। वहीं आम जनों को मोबाइल से बात करने की सख्त मना कर डाली। करगहर थाने की एएसआई जय किशोर सिंह द्वारा अपने दल बल के साथ बैंकों के आसपास व बैंकों के अंदर अतिरिक्त सुरक्षा एवं एटीएम को भी चेक किया गया। बैंकों के सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण सीसीटीवी कैमरे सुरक्षाकर्मियों की तैनाती डबल लॉक लॉकर सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकियों से जांच किया। चेकिंग के दौरान बैंक प्रबंधन को सीसीटीवी कैमरा एवं अलार्म सिस्टम को दुरुस्त रखने को भी कहा। बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थित संदिग्ध लोगों एवं संदिग्ध वाहनों को लेकर पुलिस को तत्काल सूचना देने की बात कही।ज्ञात हो कि करगहर में मौजूद सभी बैंक एटीएम को करगहर पुलिस के द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का लोकेशन भी चेक किया गया। आम जनों को सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम लोगों ने सराहनीय बताया। वही पुलिस टीम के द्वारा बैंक की आसपास बिना नंबर लगे कार मोटरसाइकिल अन्य वाहन आदि को तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही गई।