
दिनारा (रोहतास) अभ्युदय इंटरनेशनल वेलवैया, दिनारा के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा जारी 10 वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में इस वर्ष भी बेहतर प्रदर्शन कर जिले और प्रखंड के मान बढ़ाया है।सीबीएससी बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में लगातार छठवीं बार भी स्कूल के छात्रों का जलवा कायम रहा। स्थानीय नगर पंचायत दिनारा निवासी सुनील गुप्ता के पुत्र कवित गुप्ता ने 96% अंक अर्जित कर अपने तथा विद्यालय की प्रतिष्ठा में वृद्धि की है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों में अभिषेक, विशाल, सूरज, कुश, विद्या, साक्षी, सुहानी, अमन, अनुष्का, अंकित, शशांक एवं शिवम हैं। सफल छात्रों को विद्यालय के निदेशक इंजीनियर राघवेंद्र कुमार, प्रचार्य अनुज पराशर, शिक्षक अरविंद दुबे, रिंकू गुप्ता, कंचन कुमारी, मुस्कान, तमांग, आनंद रोका, सरोज कुमार, गोपाल जी, मंटू पाण्डेय ने बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।