
मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी ने शासकीय समापक को लिखा पत्र
नौहट्टा।रोहतास नगर पंचायत के मध्य मे स्थित रोहतास उद्योग समूह (डालमियानगर) का रेलवे मैदान को सार्वजनिक करने व नगर पंचायत को हस्तगत करने के लिए मुख्य पार्षद सुम्बुल आरा व कार्यपालक पदाधिकारी ने हाई कोर्ट पटना के शासकीय समापक को पत्र लिखा है। उक्त रेलवे मैदान सवा दो एकड़ मे फैला है जिसमे शादी विवाह के अवसर पर बारात को ठहराया जाता है। किसी धार्मिक कार्यक्रम या मेला बाजार का आयोजन होता है। समय समय पर क्रिकेट फुटवाॅल मैच के अलावा राजनेताओ का कार्यक्रम भी की जाती है। नगर पंचायत मे रेलवे मैदान पंचायत के लोगो के लिए काफी लाभदायक है। डालमिया द्वारा उक्त मैदान को निलामी की जा रही थी।पुर्व मे पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम. समाजसेवी तोराब नियाजी अजय देव रवी पासवान आदि ने मैदान के लिए काफी संघर्ष किया है। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने सार्वजनिक लाभ के लिए शासकीय समापक के पास पत्र लिखा है वही कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर पंचायत को हस्तगत करने की अनुरोध की है। बताया है कि नगर पंचायत के पास इस तरह का कोई मैदान नही है जिसमे कार्यक्रम या सामाजिक लाभ के लिए कोई सार्वजनिक कार्यक्रम हो सके। समाजसेवियों ने बताया कि रेलवे मैदान को सार्वजनिक कराने का प्रयास की जा रही है।