
नौहट्टा । प्रखंड क्षेत्र के तिलोखर पंचायत के वार्ड नंबर एक, आठ व पंद्रह मे पेयजल संकट गंभीर हो गया है। पानी के लिए लोग इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। तिलोखर मे नल जल योजना का काम हुआ है लेकिन एजेंसी द्वारा अबतक कनेक्शन भी नही किया गया है। जलस्तर खिसकने से सारे चापाकल बंद पड़ा है। आठ नंबर वार्ड का क्षेत्र लंबा होने के कारण सभी जगह पानी नही पहुंच पा रहा है। कचहरी के पास स्थित चापाकल चल रहा है जिससे काम चल रहा है। नल जल योजना तिलोखर पंचायत मे पुरी तरह फेल हो चुका है। गंभीर स्थिति को देखते हुए मुखिया पति भानू मिश्र ने नीजी खर्च से टैंकर से पानी पहुंचाना शुरू किया था लेकिन टैंकर वाले की भी टैंकर की जरूरत पड गयी जिसके कारण दो दिनों से टैंकर बंद है। मिश्रा ने बताया कि टैंकर के लिए अधिकारियों से बात चीत की जा रही है। मामले को लेकर अधिकारियों से संपर्क की गयी लेकिन संपर्क नही हो सका ।