
नौहट्टा. रोहतास प्रखंड के नावाडीह पंचायत के मुखिया पद के लिए दिन रात प्रचार प्रसार की जा रही है। हालांकि अबतक लोगो को चुनाव चिह्न मिला नही है लेकिन प्रत्याशी के समर्थक हर घर पहुंच वोटरों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव मे पांच मुखिया प्रत्याशी है लेकिन चार का जन संपर्क चल रहा है। संभावना है कि एक प्रत्याशी नाम वापस लेंगे। जन संपर्क मे बबलू मिश्र. भोला यादव ललन सिंह व एक और व्यक्ति अपने अपने प्रत्याशी का प्रचार कर रहे हैं। बता दें कि कि बबलू मिश्र की पत्नी सीमा देवी मुखिया बनी थी लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। इस बार बबलू मिश्र की मां हीरामुनी देवी चुनावी मैदान में हैं।