
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के समाजसेवी इंजीनियर विनय चंचल सहित देश के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व को राजधानी दिल्ली में एक समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन चार कदम फाउंडेशन ने आज न्यू महाराष्ट्र सदन में किया था। अध्यक्षता जयकिशन ठाकुर, सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली कर रहे थे। अध्यक्षता जयकिशन ठाकुर, सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली कर रहे थे। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों के 36 व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर विधायक अभय वर्मा, यूपी के एमएलसी रामचंद्र प्रधान, दिल्ली पुलिस के एसीपी बीरेंद्र पुंज, यूनिवर्सल इंटरनेशल स्कूल की निदेशिका माया गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवी, खेल सहित अन्य महत्वपूर्ण जनसरोकार संबंधित विषयों पर काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से गांधी विचारक जेएस वर्मा, मैक्स दिल्ली के डॉक्टर मनोज कुमार, पंजाबी गायिका ममता चौधरी सहित अन्य शामिल थे।
प्रकट किया हर्ष
समाजसेवी इंजीनियर विनय चंचल को सम्मान मिलने पर डेहरी के विधायक फते बहादूर सिंह, समाजसेवी राजेश कुमार, पत्रकार उपेंद्र मिश्र, चंद्रगुप्त मेहरा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, मदन कुमार, जदयू नेता अरुण कुमार शर्मा, राजद नेता गुड्डू चंद्रवंशी, पूर्व वार्ड पार्षद काली बाबू सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया है।