
डेहरी ऑन सोन। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार स्थित सिपाही परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों ने कथित नाजायज मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर एसडीओ डेहरी तथा एसडीपीओ सह एएसपी डेहरी ने पहुंचकर जाम हटवाया।एएसपी शुभांक मिश्र के अनुसार कुछ एक सिपाही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर 9:30 बजे पहुंचे तब उन्हें परीक्षा केंद्र पर जाने से रोक दिया गया। जबकि परीक्षा केंद्र पर जाने का समय 8:00 निर्धारित किया गया था। इसी को लेकर परीक्षार्थियों ने सड़क जाम कर दिया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवा दिया और जाम कर रहे परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं दी गई।