
सासाराम (रोहतास) सोमवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में किया गया। जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे। वैसे चिकित्सक जिन्होंने पिछले महीने 100 से कम ओपीडी किये हैं उनके वेतन बंद करते हुए स्पस्टीकरण पूछने का आदेश दिया गया।
वही एम ओ आई सी अकोढ़ीगोला से उनके यहां कार्यरत सभी चिकित्सक का रोस्टर के आधार पर किये गए ओपीडी की मांग की गई। बिक्रमगंज के चिकित्सक को ओपीडी नही करने एवं बराबर अनुपस्थिति रहने के कारण डॉ कुमार गौरव एवं डॉ सौरव प्रकाश का वेतन बंद करते हुए विभागीय करने का आदेश सिविल सर्जन को उप विकास आयुक्त ने दिया। कम टेली कंसल्टेंसी करने के कारण डॉ मोहित कुमार चिकित्सक सासाराम पीएचसी का वेतन बंद करने का निदेश दिया गया। साथ ही डॉ प्रज्ञा एवं डॉ रूबी कुमारी को लगातार अनुपस्थिति के कारण बिभागीय कारवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिले में संस्थागत प्रशव कम होने एवं आशा के द्वारा गर्भवती महिलाओं को उत्प्रेरित नही करने एवं कार्य मे लापरवाही करने के कारण वेतन बंद करते हुए स्पस्टीकरण पूछा जाना है। साथ ही प्रखंडों का ससंस्थागत प्रशव इएलए के 50 परसेंट करने तक वेतन अवरुद्ध रखने का निदेश दिया गया।
एस ए एम वच्चों का डेटा नही रखने एवं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नहीं कराने के कारण सीडीपीओ नौहट्टा एवं रोहतास से स्पस्टीकरण पुछने का निदेश दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस बैठक में भाग नही लेने के कारण स्पस्टीकरण पुछने का निदेश दिया गया।