
दिनारा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के बलियां पंचायत अंतगर्त कोरी गांव में श्री हनुमंत लाल प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का भब्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को सुबह कोरी गांव से भलुनी धाम पवित्र पोखरा से जलभरी यात्रा की गई। जिसमें काफी संख्या पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम आयोजक सह पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कुमार राय ने बताया कि राष्ट्रीय कथा वाचक परम पूज्य श्री वृजकिशोर चन्द्र शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में जलभरी यात्रा के साथ मंगलवार से आगामी सोमवार तक सन्ध्या 5 बजे से 8 बजे तक श्री राम कथा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 21मई 2023 रविवार को मूर्ति पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा एवं 23 मई मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा। मौके पर साधु राय, इन्द्रजित राय, रामलायक राय, अवधनाथ राय, कृष्णा राय, सुभाष राय , मनोकामना राय, बैजनाथ राय, अयोध्या राय ,छठु राय, रूपेश कुमार, गोलु कुमार, मुन्ना कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, डब्ल्यू तिवारी, निरंजन कुमार, मनु कुमार, बिकास कुमार, छोटु कुमार सहित अन्य मौजूद थे।