
डिजिटल टीम, डेहरी ।रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी सिमेंट फैक्ट्री के गेट के सामने एक स्कार्पियो गाड़ी ने आॅटो मे टक्कर मार दी जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गये। टक्कर होने के बाद स्कार्पियो को ड्राइवर लेकर भाग गया ।दुर्घटना के बाद रोहतास पुलिस की गश्ती गाड़ी तुरंत पहुंच आॅटो को कब्जे में ले ली तथा घायलों को इलाज के लिए पीएचसी रोहतास भेजी। दुर्घटना मे औरंगाबाद जिला के रजबरीया गांव के राकेश राम, मीना देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, विजय प्रसाद गुप्ता व एक अन्य व्यक्ति घायल है। बीसीएम आजाद ने बताया विजय प्रसाद को रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि सभी एक शादी समारोह मे समहुता आॅटो रीजर्व करके जा रहे थे। समहुता से दो किमी पहले ही दुर्घटना घटी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आॅटो लाने की स्थिति मे नही था जिसके कारण घटना स्थल पर ही छोड़ दिया गया है। आवेदन मिलने पर एफ दर्ज की जाएगी।
सड़क हादसे मे अधेड़ की मौत
नौहट्टा। रोहतास थाना क्षेत्र के तुंबा आईटीआई मोड़ के पास एक अधेढ को किसी वाहन ने धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतक का पहचान नही हो पा रहा है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है तथा सभी जगह सूचना दी गयी है।