
करगहर (रोहतास) लोगों को पता है कि बिहार में शराबबंदी का दौर चल रहा है। सरकार के लाख मना करने के बावजूद भी लोग शराब पीने और बेचने से बाज नहीं आते हैं। शराब विक्रेता और शराबी के फिराक में दिन-रात घूम रही पुलिस शराब पीने के जुर्म में ही करगहर पुलिस ने लक्ष्मण राम पिता स्वर्गीय मोतीलाल राम ग्राम पानापुर थाना करगहर जिला रोहतास को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति को मध निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा गया।मामले की जानकारी करगहर थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार ने दी।