उड़ीसा के कंधमल जिले से गुमशुदा मानसिक रूप से बीमार सेना के जवान (आइoटीoबीoपीo) को रेलवे सुरक्षा बल ने उसके परिजनों से मिलाया
————————————–
कल दिनांक:-18-05-2023 को अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर केo केo यादव एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट:-डेहरी ऑन सोन के आरक्षी अभिमन्यु कुमार सिंह के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि वीरू पढ़यो प्रधान,उम्र करीब- 32 वर्ष,पिता-नेहरू प्रधान, निवासी-गुधनी गमदी,थाना- रायकिया,जिला-कंधमल (उड़ीसा) नाम का एक व्यक्ति जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है अपने घर उड़ीसा से गुम हो गया है एवं डेहरी रेलवे स्टेशन से उसने अपने भाई राधामोहन,उम्र करीब-30 वर्ष पिता-नेहरू प्रधान को फोन किया है। सूचना पर उक्त व्यक्ति को ड्यूटी में तैनात बल सदस्यों के द्वारा डेहरी स्टेशन पर खोजबीन की गई तो उक्त व्यक्ति डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर ही समय करीब-23:20 बजे आरक्षी वरुण कुमार सिंह को प्राप्त हुआ। उसकी हरकतों से यह स्पष्ट था कि वास्तव में उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उक्त व्यक्ति को अन्य बल सदस्यों के सहयोग से लाकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट- डेहरी ऑन सोन में सुरक्षित आरक्षी वरुण कुमार सिंह एवं आरक्षी आरoकेo यादव की देखरेख में रखा गया एवं इनके सगे भाई राधामोहन को इसकी सूचना दी गईl सूचना पर आज दिनांक-19-05-23 को उनके सगे भाई राधामोहन एवं प्रवीण डींगल,पिता-स्वर्गीय पाउल डींगल,निवासी-टीकाबली,थाना- टीकाबली,जिला-कंधमल तथा अविनाश नायक,पिता-प्रकाश नायक, निवासी-रायकिया,थाना रायकिया,जिला-कंधमल रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर उपस्थित हुए एवं राधामोहन के द्वारा वीरु पढयो प्रधान को उनका सगा भाई होने बाबत प्रमाण पत्र एवं तस्वीर प्रस्तुत किया। बाद इसके वीरू पढ़यो प्रधान के पिता नेहरू प्रधान के संपर्क नंबर-889576 2163 एवं उनकी पत्नी राजलक्ष्मी प्रधान के संपर्क नंबर-63704258 87 पर संपर्क किया गया तो उन लोगों के द्वारा यह बताया गया कि लंबी दूरी होने के कारण वे लोग डेहरी नहीं आ सके एवं वीरू पढ़यो प्रधान को उनके सगे भाई राधामोहन को सुपुर्द करने का आग्रह किया उनके द्वारा वीरू पढयो प्रधान को आइ.टी.बी.पी. का जवान बताया जिनकी तैनात वर्तमान में लद्दाख में होना बताया।पूछताछ में उपरोक्त रिश्तेदारों एवं उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि इस संबंध में उनके द्वारा कहीं भी कोई कानूनी कार्यवाही नहीं किया गया है।पूर्ण रूप से सत्यापन कर आस्वस्थ होने पर वीरू पढ़यो प्रधान को स्टेशन अधीक्षक श्री रामू दास डेहरी ऑन सोन एवं रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक चिंतामणि,आरक्षी सर्वोदय पासवान की उपस्थिति में राधा मोहन के साथ आये उनके उपरोक्त रिश्तेदारों को स्वतंत्र गवाह बनाते हुए एवं फोटोग्राफी करते हुए सही सलामत सुपुर्दगी नामा बनाकर उनके सगे भाई राधामोहन को सुपुर्द किया गया।