
छापामारी कर विद्युत चोरी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ाया
सासाराम (रोहतास) बिजली चोरी के विरुद्ध साउथ बिहार कंपनी अभियान चला रही है। मदार दरवाजा प्रशाखा के चौखंडी रोड स्थित एक दुकान में एक व्यक्ति को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जेईई मोहम्मद असरार हुसैन एवं एसटीएफ परवेज आलम के द्वारा की गई छापामारी में “रोल प्लाजा”चौखंडी रोड के प्रोपराइटर अजीजुल रहमान पिता स्वर्गीय फजलुर रहमान को गलत तरीके से अपने गैर घरेलू परिसर में चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया। जिसके बाद फजलुर रहमान पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय विद्युत अभियंता मोहम्मद असरार हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई। जिसमें यह पाया गया कि उपभोक्ता का विद्युत संबंध विच्छेद था। इसके बावजूद वह बगैर बकाया राशि जमा किए एवं विभागीय आरसीडीसी कराएं ही टोका लगाकर बिजली का उपयोग कर रहा है था। इसको लेकर आरोपी पर विद्युत ऊर्जा बकाया 6819 रुपये एवं अनुमानित राशि 16020 रुपये का फाइन कुल 22839 रुपये जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।