
संत जोसेफ स्कूल के बच्चों ने समर कैंप में मचाया धमाल
सासाराम (रोहतास) बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास को लेकर संत जोसेफ स्कूल में शनिवार से तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कैथोलिक चर्च से सिस्टर डॉक्टर अनुशीला, स्कूल निदेशक सह बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रधानाचार्य शिवानी कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समर कैंप में बच्चों और उनके अभिभावकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज विशेषकर स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स के पर्सनैलिटी व डेवलपमेंट के लिए बहुत आवश्यक है। इसकी शुरुआत के दिन बच्चों के लिए इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें ब्रस्ट द बैलून, पुल एक्टिविटी, म्यूजिकल डांस इन वाटर फॉल कला प्रदर्शन शामिल था। सभी वर्ग के बच्चे ने इसमें हिस्सा लिया और जमकर मस्ती की खेल खेल में किस तरह उनका स्वास्थ्य रखना है और किस तरह उनको और मजबूत किया जाना है इसके बारे में भी उनको बताया गया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अनुशीला ने अपने वक्तव्य में बच्चों को बहुआयामी बनने के साथ-साथ अनेक प्रेरक प्रसंगों के द्वारा बड़ी से बड़ी कठिनाइयों में हार ना मानकर जितने का संदेश दिया और इस मेगा समर कैम्प की भव्यता को सराहा।
विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों और व्यापकता पर प्रकाश डाला और अभिभावकों की मांग पर इसे प्रतिवर्ष कराने का भरोसा दिया और कहा जब सारे तंत्र अभिभावक शिक्षक बच्चे व सामाजिक तंत्र एक साथ मिलकर के एक दूसरे का सहयोग करेंगे तभी अच्छे संस्कार का निर्माण होगा और उस संस्कार को लेकर वे ही बच्चे भारत के भविष्य के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। प्रधानाचार्य शिवानी कुमारी ने कहा कि पढ़ाई के बोझ में दबे बच्चे खेलों और व्यायामों से दूर होते चले जा रहे हैं।ऐसे में उनके लिए छुट्टियों में ये कैंप आयोजित किया गया है। इस मौके पर आयोजन में मुख्य रूप से रमूना सिंह, रवि कुमार, अमन कुमार, सच्चितानंद सिंह, हरेंद्र सिंह, कुमार, किरण कश्यप, रोमा लाडो, सौम्या कुमारी, नेहा कुमारी, सपना कुमारी, रिंकू कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, रितिका कुमारी, पूजा कुमारी, बबीता सक्सेना, निशी श्रीवास्तव, मनीषा कुमारी एवं सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे।