
डेहरी आन सोन (रोहतास)
जिले में लम्बित कांडों के त्वरित निष्पादन को ले रविवार देर रात 20 प्रशिक्षण प्राप्त एवं उत्तीर्ण पीटीसी स आनि स्तर के अधिकारियों को विभिन्न थानों में पदस्थापित किया गया है ।
एसपी विनीत कुमार के अनुसार सासाराम नगर थाना में छह ,डेहरी नगर थाना में छह ,बिक्रमगंज थाना में 5 व सासाराम मुफ्फसिल में दो सआनि को पदस्थापित किया गया है ।
उन्होंने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को पदस्थापित किया गया है उनमें डेहरी नगर थाना में निर्मला देवी, नीरज कुमार सिंह, सुगंबर प्रसाद, त्रिवेणी राम, रविकांत कुमार, लखन साह ,सासाराम नगर थाना इंदु देवी, राम अवध तिवारी, विजय सिंह, उमाशंकर साह, कौशल कांत तिवारी, रामेश्वर यादव, बिक्रमगंज थाना दीनानाथ यादव, निराला प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद मंडल, विपिन कुमार, राजेंद्र मरांडी, जयराम महतो व सासाराम मुफस्सिल थाना में रंजन कुमार, रविंद्र प्रसाद यादव शामिल है।