
डेहरी आन सोन (रोहतास)
प्रखंड के दरिहट थाना परिसर में सांसद महाबली सिंह ने नवनिर्मित तालाब में छठ घाट का उद्घाटन रविवार शाम को किया ।मनरेगा से छठ घाट व तालाब के चारो तरफ पेवर ब्लॉक के निर्माण पर 13 लाख रुपए से अधिक की राशि की लागत आई है । सांसद ने कहा कि तालाब के सौंदर्यीकरण व छठ घाट के निर्माण से व्रतियों को सुविधा होगी ।साथ ही पेयजल की किल्लत से भी लोगो को मुक्ति मिलेगा । उन्होंने कहा कि तालाब लोगों को प्रकृति से जोड़ने का माध्यम बनेंगे। यह तालाब भ्रमण स्थल भी होंगे और पर्यावरण का शुद्धिकरण भी होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तालाबो को पर्यटक स्थल की तर्ज पर विकसित कर रहे हैं ।ताकि ग्रामीण सुबह-शाम भ्रमण का आनंद ले सकेंगे। लोगों को प्रकृति से जोड़ने का यह अनूठा प्रयास है। मुख्य अतिथि प्रखण्ड के उपप्रमुख प्रियंका देवी ने कहा कि मनरेगा से इसका निर्माण किया गया है ।
मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि छठ घाट के निर्माण पर नव लाख 5 हजार रुपये व पेवर्स ब्लॉक पर चार लाख 19 हजार रुपये खर्च हुए है । मौके पर पूर्व मुखिया हरिशंकर प्रसाद,, वार्ड सदस्य ललिता कुमारी गुप्ता सरपंच सुनीता कुमारी स्थानीय थाने के अपर थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे
अनुमण्डल कार्यालय, डिहरी के परिसर में सांसद मद से आर०ओ० प्लांट का उदघाटन सांसद श्री महाबली सिंह जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी, भूमि सुधार उप समाहर्ता डिहरी, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डिहरी, अवर निबंधक डिहरी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी डिहरी, सांसद प्रतिनिधि अरुण उपाध्याय, धनंजय सिंह एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा कार्यालय कर्मी उपस्थित थे। सांसद ने कहा कि कि दूर दराज् से आने वाले फरियादियों के लिए अनुमंडल में ठंडा पीने का पानी मुहैया कराया गया है।