
डेहरी ऑन सोन रोहतास: दरीहट थाना क्षेत्र के हुड़का सोन नदी किनारे बुधवार शाम एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हुड़का सोन नदी किनारे अज्ञात व्यक्ति की मौत की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान लालू ग्राम भुइया टोली निवासी पप्पू कुमार 19 वर्ष के रूप में की गई है घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सोन नदी किनारे पहुंचे वहीं घटना की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताया कि देर रात दो अज्ञात लोगों ने पप्पू को कुछ काम के बहाने बाहर बुलाया और लेकर चले गए जिसके बाद घर नहीं लौटे पत्नी का आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पति की हत्या कर दी गई। वहीं मृतक पप्पू कुमार के शरीर पर लाठी डंडे के चोट के निशान दिखाई दिया। मृतक पप्पू कुमार मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।