
डिजिटल टीम, डेहरी. डेहरी नगर क्षेत्र के जगजीवन कॉलेज के समीप समानांतर नहर के कारण आम लोगों की जान सांसत में हैं। इस पर नगर परिषद या प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं है। नहर के समीप बड़ी संख्या में लोगों ने मकान का निर्माण किया है और पास में बिल्कुट सटे जगजीवन कॉलेज बना हुआ है। यहां से संपर्क माध्यम से लोग नगर परिषद क्षेत्र के लाला कॉलोनी के अलावा प्रखंड के भेड़िया, सखरा और ओझा बिगहा सहित आधा दर्जन गांवों में जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस मामले में जल संसाधन विभाग अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते दिखें।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता कुणाल ने कहा कि नहर किनारे किसी भी तरह की बैरिकेटिंग करने का प्रावधान विभाग नहीं करता है। स्थानीय वार्ड पार्षद सरोज उपाध्याय का कहना है कि इस संबंध में सिंचाई विभाग से पत्राचार किया गया है। जल्द इस समस्या को सुलझाने की पहल की जाएगी। जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य बलराम सिंह का कहना है कि इस संबंध में जल संसाधन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगर परिषद को सूचना दी गई है। शहर के मध्य में स्थित कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं सहित कर्मियों को भी परेशानी होती है। स्थानीय लाला कॉलोनी निवासी अशोक कुमार का कहना है कि छोटे स्कूली बच्चों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है। निजी वाहन भी कभी कभी दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं। रात में स्थानीय लोगों को परेशानी होती है।