
डेहरी आन सोन (रोहतास ). आप सभी बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय का नाम आम लोगों के बीच हमेशा सुनते होंगे. लेकिन आपको रोहतास जिले के डेहरी शहर में रहने वाले एक शख्स की कहानी सुन हैरानी होगी. जी हां, हम आपको ऐसी कहानी आज सुनाने जा रहे हैं. इनका नाम था डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह. भोजपुर जिले के करथ के रहने वाले सिंह प्राचीन इतिहास के प्रोफेसर थे. देश के तत्कालीन कांग्रेसी नेता बाबू जगजीवन राम के इस फैन ने सोमालिया जाकर पैसे कमाए और कॉलेज का निर्माण करवाया. आज इस मुद्दे पर तब चर्चा होने लगी जब जगजीवन कॉलेज परिसर में संस्थापक वीरेंद्र कुमार सिंह की प्रतिमा निर्माण स्थल पर पुजा होने लगी. कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
मुख्य अतिथि और विधान परिषद के पूर्व सभापति व शासी निकाय के सचिव अवधेश नारायण सिंह ने संस्थापक के कार्यों का स्मरण कर प्रेरणा लेने की बात कही. साथ ही देश के कर्णधार रहे बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा भी कालेज परिसर में स्थापित करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि काफी प्रयास के बाद वित्तरहित कालेजो के शिक्षको को अनुदान प्रारम्भ हुआ था ।कालेज में नियमित वर्गों का संचालन सुनिश्चित करे ।बेहतर रिजल्ट ही आपके परिश्रम का आकलन करेगा ।कालेज के नाम रौशन करें ।
समाजसेवी राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह ने अपने पिता ई ललन सिंह की स्मृति में कालेज के नवनिर्मित पुस्तकालय भवन का 15 जून को उद्घटान पर सभी को आमंत्रित किया ।उन्होंने कहा कि उनके पिता की शिक्षा व खेल में विशेष रुचि थी । उनकी प्रेरणा से जीवन पर्यंत यह कार्य जारी रहेगा ।उसी कड़ी में इस कॉलेज में पुस्तकालय भवन का निर्माण किया गया है ।जिससे छात्र लाभान्वित होंगे ।
कालेज शासी निकाय के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ दिग्विजय सिंह ने कहा कि कॉलेज संस्थापक बीरेंद्र सिंह को मदन मोहन मालवीय थे ।उन्होंने इस कॉलेज के निर्माण के लिए मगध विश्वविद्यालय छोड़ विदेश सोमालिया में नौकरी की ।वही से रुपया कमा कालेज का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया ।
भूमि दानदाता सदस्य कृष्णा सिंह ,सचिव व आर एस कालेज तिलौथू के प्राचार्य डॉ अशोक ने भी अपने विचार रखा । प्राचार्य डॉ बलिराम सिंह ने आगत अतिथियो का स्वागत किया।मंच संचालन प्रो हरेंद्र पांडेय ने किया ।मौके पर समाजसेवी संजीत सिंह ,भाजपा नेता प्रकाश गोस्वामी व बबल कश्यप ,डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह,डॉ संगीता सिंह, आरएसके पब्लिक स्कूल के निदेशक आनंद सिंह, सोन राइजिंग स्कूल के निदेशक प्रशांत सिंह समेत सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे ।