
नौहट्टा । चुटिया थाना क्षेत्र के एक गांव के दलित युवती के साथ तिअरा खूर्द गांव के अखिलेश यादव द्वारा नौहट्टा थाना क्षेत्र के डबुआ मोड़ के पास जंगल मे दुष्कर्म करने तथा उसके साथियों द्वारा वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला प्रकाश मे आया है। पीडिता ने मामले को लेकर नौहट्टा थाना मे एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर के बाद थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव अखिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार युवती चुटिया थाना के अपने गांव से नौहट्टा बाजार करने आयी थी। नौहट्टा मे अखिलेश यादव से मुलाकात हो गयी। अखिलेश उसे बहला फुसलाकर बाइक से डबुआ मोड़ पर ले गया जहां उसके साथी बनुआ के श्रीराम यादव तथा तिअरा खूर्द के उपेंद्र यादव इंतजार कर रहे थे। जंगल मे ले जाकर अखिलेश ने दुष्कर्म किया तथा उसके साथियो ने वीडियो बनायी। हल्ला करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। युवती व उसके परिजन आरोपी के पिता कृष्णा यादव से शिकायत की तो कृष्णा यादव ने गाली गलौज करके भगा दिया। युवती एफआईआर दर्ज कराने के लिए चुटिया थाना पहुंच गयी लेकिन पीओ नौहट्टा थाना मे होने के कारण चुटिया थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने नौहट्टा थाना को सूचना दी तथा युवती को नौहट्टा भेज दी। नौहट्टा मे एफआईआर दर्ज करने के बाद छापामारी कर तत्काल अखिलेश यादव को पुलिस ने नौहट्टा बाजार से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव ने बताया कि मामले मे एससी एसटी एक्ट तथा आईपीसी 376 लगाया गया है। मामले मे पांच लोग नामजद है। सभी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।