
सासाराम (रोहतास) स्थानीय शान्ति प्रसाद जैन महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का भव्य समागम रामेश्वर सिंह कश्यप सभागार में बुधवार को हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने में पदस्थापित पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और यहाँ बिताए गए लम्हों को याद करते हुए इस आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन के अध्यक्ष सह प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार सिंह ने शामिल लोगों का अभिवादन एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रमुख लोगों को पुष्पगुच्छ तथा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो गुरूचरण सिंह ने महाविद्यालय के स्थापना काल से वर्तमान समय तक के शैक्षणिक यात्रा का विस्तार से चर्चा की। पूर्ववर्ती अखिलेश कुमार पत्रकार ने समागम के संयोजक के रूप में स्वागत भाषण किया। आयोजन को सफल बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं पूर्ववर्ती छात्र नव बिहार टाइम्स के संपादक कमल किशोर ने पूर्ववर्ती छात्र संगठन को मजबूत करने तथा समृद्ध कोष तैयार करने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने समर्थन किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पूर्ववर्ती छात्र संगठन के सचिव डॉ राजेश कुमार सिन्हा ने मंच का सफलता पूर्वक संचालन किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग के डॉ रौशन कुमार ने की। इस आयोजन में महाविद्यालय के डॉ मृत्युन्जय सिंह, डॉ एनामुल हक, अनुज कुमार, डॉ ओमप्रकाश आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। समागम को पूर्ववर्ती छात्र कुमार विनोद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, डॉ अजरा प्रवीण, भूपेन्द्र नारायण, प्रो देवेन्द्र सिंह, मतीम सहसरामी आदि ने भी सम्बोधित किया।