संवाददाता, सासाराम. सासाराम के भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की लगातार दूसरी बार जमानत याचिका खारिज हो गई है। बता दे कि सांप्रदायिक हिंसा मामले में सासाराम के पांच बार विधायक रह चुके जवाहर प्रसाद फिलहाल मंडल कारा में बंद है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां से उनकी जमानत याचिका पहले ही खारिज चुकी थी। जिसके बाद उनके अधिवक्ता ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी। लेकिन वहां से भी इनकी जमानत को खारिज ही रखा गया। अब उन्हें जमात के लिए उच्च न्यायालय का सहारा लेना पड़ेगा। बता दें कि 30 अप्रैल महीना से ही पूर्व विधायक जेल में बंद है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई थी। सत्ता तथा विपक्ष एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे। अब उनकी मुश्किलें और बढ़ती जा रही है।अधिवक्ता नागेंद्र पांडे ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले को एडीजे-1 मनोज कुमार की अदालत में भेज दिया। जहां से उनकी जमानत को रद्द कर दिया गया।