
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). साक्षी की हत्या एक जाहिल साहिल खान के द्वारा निर्मम तरीके से की गई. इसकी नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया ने निंदा की है. संस्थान के सचिव मनीष शरण के अनुसार, इस मामले में फास्टट्रैक कोर्ट के माध्यम से जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को तत्काल फांसी की सजा सुनाई जाए। जिससे भविष्य में इस तरह का जघन्य अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को न्यायालय और न्याय के करवाई की खौफ और दहशत होनी चाहिए। अभी श्रद्धा की हत्या कि आग ठंडा ही नहीं हुई थी पुनः एक साक्षी भी इस तरह की हत्या की शिकार हो गई।इसलिए इस तरह की मानसिकता वाले जाहिलों को रोकना होगा।