
सासाराम (रोहतास) जिला व्यवहार न्यायालय में बुधवार 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में जिला जज प्रकोष्ठ में जिला जज अरूण कुमार श्रीवास्तव ने भविष्य में धुम्रपान नहीं करने की शपथ दिलाई।इस मौके पर उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायालय कर्मियों एवं अधिवक्ताओं ने ने ईश्वर की शपथ लेते हुए तत्काल धुम्रपान से तौबा करते हुए भविष्य में इसे दुबारा उपयोग नहीं करने की कसम खाई। उक्त अवसर पर एडीजे प्रथम मनोज कुमार, एडीजे रामजी यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बृजेश मणि त्रिपाठी, सीजीएम शक्तिधर भारती, सब जज प्रथम राघवेंद्र नारायण सिंह, उमेश राय, रामचंद्र प्रसाद, निवेदिता कुमारी सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी अदालत कर्मी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।