
दिनारा (रोहतास) कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण, आत्मा रोहतास के सौजन्य से खरीफ महाभियान 2023 के तहत आगामी 2 जून (शुक्रवार) को प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन ई किसान भवन दिनारा के प्रांगण में निर्धारित किया गया है। इसके सम्बंध में बीटीएम नंदन कुमार सिंह ने बताया कि इसमें अंतर्गत विभाग द्वारा खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने हेतु कृषि सम्बन्धी तकनीकी प्रशिक्षण एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की किसानों के बीच विधिवत जानकारी दी जाएगी।