
संवाददाता, सासाराम. सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर में एक युवक को गोली मार दी गई। घायल रमेश यादव को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि गोली मार कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा दोनों घायल अपराधियों को भी अस्पताल पहुंचाई। बताया जाता है कि गांव में कुछ लड़के शाम में सड़क किनारे बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे तथा फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें रमेश यादव को गोली लग गई। वही जब लोगों ने शोर मचाया तो एक अपराधी भागने में सफल रहे। जबकि दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन बताया जाता है कि अपराधी शराब के नशे में थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं तथा छानबीन शुरू कर दी है।