
संवाददाता, सासाराम (रोहतास). रोहतास जिले के इंद्रपुरी सहायक थाना क्षेत्र के कटार में स्थित एक निजी क्लीनिक पर प्रशासन की टीम ने गुरुवार को छापेमारी किया व उसे सील कर दिया है । छापामारी के दौरान पता चला कि ‘जनता हॉस्पिटल’ नामक निजी क्लीनिक फर्जी रूप से चलाया जा रहा था। उसका कोई भी संबंधित रजिस्ट्रेशन तथा कागजात नहीं है। सीओ अनामिका कुमारी के अनुसार छापामारी के बाद निजी अस्पताल को सील कर दिया गया।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार भी साथ रहे। इस दौरान पाया गया कि अस्पताल में विभिन्न तरह के रोगों के इलाज का दावा किया गया है। एक्सरे, पैथोलॉजी के अलावे सर्जरी की भी व्यवस्था बताई गई है। लेकिन जांच के दौरान कोई भी डॉक्टर तथा पारा मेडिकल स्टाफ नजर नहीं आया। न ही किसी से संबंधित कागजात भी संचालक ने प्रस्तुत किया। जिसके बाद अंचलाधिकारी ने निजी क्लीनिक को सील कर दिया तथा संचालक को नोटिस भी थमाया है।