
संवाददाता, सासाराम. सासाराम में भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान के तहत सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के कई नेता भाग लिए। सासाराम के कुशवाहा सभा भवन में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री भीम सिंह, एमएलसी संतोष कुमार, प्रदेश के मंत्री अजय यादव, जिला प्रभारी जितेंद्र पांडे सहित कई नेताओं ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच सरकार के 9 साल की उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाने पर विचार व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि देश की सरकार के विकास कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। जिसको लेकर एक चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।