
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नौहट्टा थाना क्षेत्र के कनीय अभियंता अनीता कुमारी पर उसके ही देवर प्रशांत कुमार ने जानलेवा हमला किया। गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया तथा गलत नियत से धक्का मुक्की भी की। मामले को लेकर जेई ने नौहट्टा थाना को एफआईआर के लिए आॅन लाइन आवेदन भेजी है। जेई ने बताया कि पति घरपर नही थे। घरेलू विवाद के कारण प्रशांत तीस मई की शाम पहुंच गाली गलौज करने लगा तथा गर्दन दबाने लगा। चौदह अप्रैल को मेरा सीजेरियन हुआ है जिसके कारण आॅपरेशन मे भी दर्द होने लगा। मेरे एक माह के बच्चे को भी चोट लगी है। किसी तरह जान बचाकर कमरा बंद करके जान बचायी।बता दें कि प्रशांत कुमार मुखिया कौशल्या देवी का पुत्र है तथा अनुमंडल मे कार्यरत है वहीं अनीता देवी मुखिया के सबसे बड़ी पुत्रवधू है तथा नौहट्टा प्रखंड के जेई पद पर कार्यरत है। प्रभारी थानाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज की गई है तथा तीन सौ चौवन बी लगाया गया है। प्रशांत कुमार ने बताया कि मां बहन को भाभी मारपीट कर रही थी जिसके कारण डांटे है। मारपीट करने से इंकार किया।