
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास व नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में दो दिन से लू का प्रकोप बढ़ गया है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दिन में अधिकतम 42 डिग्री तापमान रह रहा है । लेकिन गर्म हवाओं के साथ यह तापमान 44 डिग्री की तरह महसूस हो रहा है । प्रखंड के दक्षिण में कैमूर पहाड़ी व उत्तर में सोन नदी है।दिन में जब बालू गर्म हो रहा है तो यहां चलने वाली हवाएं काफी गर्म महसूस होता है। समाजसेवी आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दिन में 10 बजे से शाम 5बजे तक लोग घर से तेज धूप व लू होने से नहीं निकल रहे हैं। गलियां सुनसान हो जा रहे हैं ।
चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि घर से निकलते समय खाली पेट नही निकले।पीने के लिए पानी अपने साथ में रखें । धूप से बचने के लिए सिर को ढक कर रखें । लू का असर होने पर तत्काल अस्पताल में पहुँच कर चिकित्सक को दिखाएं।ओआरएस घर पर अवश्य रखे तथा तैलीय पदार्थ का सेवन न करे। रोहतास पीएचसी व नौहट्टा रेफरल अस्पताल मे प्रतिदिन लू असर करने वाले मरीजों की संख्या बढ रही है। हालांकि अस्पताल मे दवा व डाक्टर उपलब्ध है जिससे मरीजों को परेशानी नही हो रही है।