
संवाददाता, सासाराम. सासाराम में जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री की मौत हो गई। यात्री का नाम पलटू यादव था, जो पश्चिम बंगाल के 24 परगना के निवासी थे। बताया जाता है कि पलटू यादव अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के कुंडा के पास से कोलकाता लौट रहे थे। उसी दौरान अचानक यात्री की तबीयत बिगड़ गई और पलटू यादव की मौत हो गई। जिसके बाद चलती ट्रेन में सनसनी फैल गई। सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही रेल पुलिस ने शव को नीचे उतारना चाहा, लेकिन परिजन के इनकार करने पर ट्रेन आगे बढ़ गयी। फिर सोन नगर में शव को उतारा गया । जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताई की वह लोग यूपी से लौट रहे थे। उसी दौरान ट्रेन में पति की मौत हो गई। मृतक के अन्य परिजनों को भी सूचना दिया गया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।