
अविनाश कुमार, सासाराम. सासाराम में इन दिनों गर्मी के छुट्टी में डिजनीलैंड मेला धूम मचाये हुए है। शहर के पायलट बाबा आश्रम के पास डिजनीलैंड मेला का आयोजन किया गया है। जहां कई विदेशी झूले लगाए गए हैं। उसका आनंद लेने के लिए बच्चे तथा बड़े सभी पहुंच रहे हैं। लगभग एक महीना तक चलने वाले मेले को लेकर आयोजक ने कई तरह की व्यवस्थाएं की हैं। बच्चों के मनोरंजन के साथ खाने-पीने की भी व्यवस्था परिसर में किया गया है। मामूली प्रवेश शुल्क के भुगतान के बाद लोग इसके परिसर में एक खुशनुमा शाम गुजार सकते हैं। आयोजक का कहना है कि काफी कम शुल्क पर लोग देश विदेश के झूलों का आनंद ले सकते हैं। हर उम्र के लोगों के लिए यहां अलग-अलग मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं। चुकी अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही है। ऐसे में स्कूली बच्चों की यहां भीड़ उमड़ रही हैं। अगर आप भी अपने परिवार के साथ मनोरंजन के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो एक बार हां जरूर आइए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!