डिजिटल टीम, औरंगाबाद । औरंगाबाद जिले के नबीनगर स्थित एनएसटीपीएस हॉस्पिटल के सामुदायिक भवन में शनिवार को कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान कैंसर के एम्स दिल्ली में पदस्थापित विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार ने इस बीमारी से जुड़े पहलुओं पर बात की । कहा कि कैंसर से बचाव के लिए लोगों को गुटखा, खैनी, सिगरेट से परहेज करना चाहिए । इसके साथ ही खान पान विशेष ध्यान देना चाहिए । शंका होने की स्थिति में तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए । कार्यक्रम के दौरान आगत अतिथि का स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि के तौर पर सीजीएम बीवीएन राव मौजूद थे । अन्य विशिष्ट अतिथियों में स्वरा महिला क्लब की प्रसिडेंट लक्ष्मी राव, अधिकारी एके पपनेजा, आरपी अग्रवाल, सुमिता मैरी लकड़ा ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।
सीएमओ डॉ जुरी दत्ता ने कहा कि इस यह कार्यक्रम काफी उपयोगी रहा । इस दौरान मौजूद लोगों ने इस गंभीर विषय पर डॉक्टर से सवाल जवाब भी किया । कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के कर्मी, उनके परिजन, स्वरा महिला क्लब की सदस्या, सीआईएसएफ के कर्मी, उनके परिवार के लोगों के अलावा एनएसटीपीए हॉस्पिटल के लोग मौजूद रहे ।