
अविनाश कुमार, सासाराम. सासाराम में बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने सासाराम के समाहरणालय के समक्ष धरना तथा प्रदर्शन किया। यह लोग शिक्षक नियमावली 2023 का विरोध कर रहे हैं। आज इनके धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के विधान पार्षद जीवन कुमार पहुंचे तथा शिक्षकों के साथ बैठकर धरना दिया। बता दें कि पिछले महीने के 22 मई से ही समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम चल रहा है। जिसका आज अंतिम दिन है। विधान परिषद जीवन कुमार ने बताया कि यह शिक्षक नियमावली शिक्षकों को तबाह करने वाला है। चुकी वे शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में वे शिक्षकों के हर मांग के साथ खड़े हैं। जिस तरह से बरसों की नौकरी करने के बाद शिक्षकों के सामने बीपीएससी की परीक्षा की घोषणा कर दी गई है, जो कतई वाजिब नहीं है। सरकार के ढुलमुल नीति के कारण आए दिन शिक्षकों को अग्नि परीक्षा देनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि अभिलंब इन शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाना चाहिए। जिसके लिए वे आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। धरना पर बैठे शिक्षकों ने बिहार सरकार, सीएम नीतीश कुमार तथा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की.