
रोहतास थाना क्षेत्र के रसूलपुर मे एक कार मे बस ने धक्का मार दी जिससे कार को नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि डालमिया सिमेंट फैक्ट्री के किसी कर्मी का था। कार खड़ी थी उसमे एक महिला व बच्ची थी। सड़क ढाल होने के कारण कार नीचे की ओर ढल गयी पीछे से आ रही बस कार को रगडते हुए निकल गयी जिससे कार को नुकसान हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंच स्थिति को देख छोड दी।
विश्व सायकिल दिवस मनाया गया
नौहट्टा रेफरल अस्पताल मे विश्व सायकिल दिवस चिकित्सा प्रभारी मुकेश कुमार के अगुवाई मे मनाया गया। इस अवसर पर आशा के बीच सायकिल रेस कराया गया। रेस अस्पताल से गोला तक किया गया। चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि हमलोगों को प्रतिदिन एक घंटा सायकिल चलाना चाहिए इससे थेरेपी की आवश्यकता नही पड़ती तथा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।
जनता दरबार का आयोजन
भूमि संबंधी विवाद को सुलझाने के सीओ रामप्रवेश राम ने चुटिया, नौहट्टा व यदुनाथपुर् थाना परिसर जनता दरबार का आयोजन किया। नौहट्टा मे दो भूमि संबंधी विवाद का आवेदन मिला तथा पुराने विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया। सीओ ने बताया कि अबतक 175 विवाद आया जिसमे 163 का निष्पादन कर दियि गया ।चुटिया व यदुनाथपुर् मे नया मामला आज नही आया। रोहतास में एक मामला आया जिसका समाधान सीओ आशु रंजन ने कर दिया। कुछ लोग बगैर कागजात के आए थे जिसे अगली तिथि दे दी गयी।
सात किमी होगा सनहा का जीर्णोद्धार
नौहट्टा प्रखंड के बान्दु अमरखा गांव में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना के तहत सनहा नाला व रामसागर आहर के जीर्णोद्धार का शनिवार को लघु जल संसाधन विभाग के अभियंताओं सहायक अभियंता सुजीत कुमार ,अरविंद चौधरी, कनीय अभियंता रघुनाथ यादव ,रौशन कुमार ,राकेश कुमार ,इमरोज हुसैन आदि ने निरीक्षण किया।सहायक अभियंता सुजीत कुमार व कनीय अभियंता रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि सनहा नाला का जीर्णोद्धार 4 के जगह 7 किलोमीटर में किया जाएगा ।इन अभियंताओं ने बताया कि विभागीय निर्देश के बाद प्राक्कलन बना कर विभाग में दे दिया गया है ।डीपीआर भी बन गया है ।विभाग से निर्देश प्राप्त होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।