
सासाराम (रोहतास) शिवप्रसाद संस्कृत डिग्री कॉलेज रामपुर और श्री निवास मुकुंद रामानुज संस्कृत महाविद्यालय बसांव के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पर्यावरण सुरक्षा के साथ जन जागृति कार्यक्रम के तहत छात्रों द्वारा साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ क्षितीश्वरनाथ पांडेय और डॉक्टर उमा शंकर पांडेय ने अपने साइकिल यात्रा के समाप्ति के बाद आयोजित गोष्ठी में बताया कि पर्यावरण सुरक्षा मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है। इन्होंने कहा की पर्यावरण संतुलन बनी रहे तो मानव जीवन की संतुलन में रहता है।प्रधानाचार्य महोदय ने कहा की जन जागृति के लिए दोनो महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा संयुक्त साइकिल यात्रा से जन जागरूकता भी एक सुंदर पहल है। इन्होंने बताया की मौसम को देखते हुए यह साइकिल रैली बक्सर राम रेखा घाट से सुबह सात बजे शुरू होकर स्टेशन रोड होते हुए किला मैदान तक आयोजित किया गया।
इस साइकिल यात्रा में मुख्य रूप से रामपुर प्रधानाचार्य डॉ क्षितीश्वरनाथ पांडेय और बसांव महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ उमा शंकर पांडेय, दीना नाथ पांडेय, डॉक्टर रितेश कुमार पाठक, प्रधान पुजारी भोला बाबा, बाबु साहेब के साथ काफी संख्या महाविद्यालय के अध्यापकगण, जानता, कर्मचारी और एन एस एस समन्वयक मौजूद थे।