
सासाराम (रोहतास) राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के निर्देशानुसार युवा राजद द्वारा बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर दिनांक 5 जून दिन सोमवार को विशाल एक दिवसीय धरना सुनिश्चित किया गया है उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश महासचिव युवा राजद विमल कुमार सिंह ने बताया। उन्होंने बताया कि रोहतास जिला के सभी युवा साथी धरने में शामिल हो अपनी आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचाएं। धरना का मुख्य मुद्दा केंद्र सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग, केन्द्र सरकार द्वारा थोपी गई नई शिक्षा नीति का विरोध, एवं मंहगाई की विरोध है। धरना को सफल बनाने एवं जन जन की आवाज को केन्द्र सरकार तक पहुंचाने के लिए युवा राजद रोहतास जिला के कार्यकर्ता विगत 15 दिन से दिन रात गांव गांव भ्रमण कर युवाओं को धरने में शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं। केन्द्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरोध में हजारों की संख्या में युवाओं की जन सैलाब उमड़ना तय है। जिला अध्यक्ष युवा राजद जितेंद्र नटराज की नेतृत्व में, प्रदेश उपाध्यक्ष तौकीर आलम मंसूरी, प्रदेश महासचिव विमल कुमार सिंह, प्रदेश सचिव अरविंद अमर, प्रदेश सचिव मुकेश यादव, प्रदेश सचिव नीतीश राम, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी यादव, जिला प्रधान महासचिव लुकमान फरहान, नगर अध्यक्ष चांद अशरफ सहित बहुत सारे युवा राजद रोहतास के कार्यकर्ता प्रतिदिन 5 – 6 गांवों का भ्रमण कर धरने को सफल बनाने में रात दिन लगे हुए हैं।