
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और गया जंक्शन के बीच में सबसे अधिक राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन में कई ट्रेनों का ठहराव नहीं। नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन सचिव मनीष कुमार शरण ने रेल मंत्री को इमेल टि्वटर और पोस्टल द्वारा रजिस्ट्री के द्वारा दिया ज्ञापन। साथ ही डेहरी के स्टेशन प्रबंधक मुन्ना रजक को भी दिया ज्ञापन।स्टेशन प्रबंधक डेहरी ऑन सोन मुन्ना रजक ने कहा कि मंडल कार्यालय पंडित दीनदयाल भी आपकी आवेदन को भेज देते है ताकि मंडल रेल प्रबंधक के जानकारी में भी आ जाए। आरटीआई के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला का जिला मुख्यालय सासाराम से भी बहुत अधिक रेवेन्यू डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के द्वारा सरकार को प्राप्त हो रही है। इसके बावजूद डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन में सप्ताहिक 10 ट्रेनों का ठहराव आज तक नहीं हो पाया। राष्ट्रीय संगठन सचिव मनीष कुमार शरण में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जिसे आवेदन के साथ आरटीआई के द्वारा दिया गया जानकारी को संलग्न करते हुए यथाशीघ्र इन ट्रेनों का ठहराव के लिए किया निवेदन। डेहरी शहर के अलावा कई जिलों और झारखंड प्रदेश के यात्रियों का डेहरी ऑन सोन स्टेशन से होता है आवागमन की सुविधा। भारत सरकार रेल मंत्रालय को राजस्व के हिसाब से भी यथाशीघ्र इन ट्रेनों का ठहराव डेहरी ऑन सोन स्टेशन में होने का सुनिश्चित किया जाना चाहिए।