
सासाराम (रोहतास) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री निवास मुकुंद रामानुज संस्कृत महाविद्यालय बसांव कला के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर फलदार वृक्ष लगाकर छात्रों को यह संदेश दिया गया कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ होना बहुत जरूरी है। इस मौके पर शासी निकास के सचिव श्री श्री 1008 श्री अच्युतप्रपन्नाचार्य जी महाराज स्थानीय विधायक सह महाविद्यालय के अध्यक्ष विश्वनाथ राम भी मौजूद थे। वृक्षारोपण के बाद विधायक ने लोगो को वृक्ष लगाने के प्रति जागरूक करने की सलाह दी साथ ही महाराज जी ने वृक्ष के आध्यात्मिक महत्व को समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अध्यापकगण, छात्र, स्थानीय नागरिक और कर्मचारी मौजूद थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन एन एस एस के द्वारा किया गया। वही स्थानीय शिवप्रसाद संस्कृत डिग्री महाविद्यालय रामपुर के प्रांगण में स्थानीय महिलाएं द्वारा तुलसी का पौधा लगाकर पर्यावरण को संतुलित रखने का संदेश दिया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ क्षितेश्वरनाथ पांडेय के अलावा सभी अध्यापकगण और कर्मचारी मौजूद थे।