
सासाराम (रोहतास) ज़िला मुख्यालय सासाराम के सर्किट हाउस में आरजेडी के कद्दावर नेता सह सांसद मोहम्मद तसलीमुद्दीन के साहेबज़ादे एवं बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री मोहम्मद शहनवाज़ आलम ने मीडियाकर्मियों से आपदा से संबंधित बहुत सारी चर्चाऐं हुई। जिस पर मंत्री महोदय ने हर तरह की मदद करने की बात को स्वीकार किया और यह भी कहा कि हमारा दरवाज़ा आप लोगों के लिए हमेशा खुला हुआ है। बतातें चले की मोहम्मद शहनवाज़ आलम एआईएमआईएम के टिकट से चुनाव लड़ कर अपने ही भाई को जो आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें हरा कर जीत दर्ज की है और फिर आरजेडी में शामिल हो गए जिनको नितिश कुमार ने अपने कैबिनेट में शामिल कर आपदा प्रबंधन मंत्री बनाया है। जिनके अंदर काम करने की लगन दिखाई पड़ रही है।
सासाराम पोस्ट ऑफिस चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया ईस मौका पर पप्पू पठान, फिराक कुरैशी, दिलीप सिंह, बिजजू जयसवाल मिथिलेश सिह कुशवाहा,जमना गद्दी, चांद अशरफ, अरशद हुसैन, राजु सिद्दिकी बाबू, चानद मेहता, इलियास हुसैन, जी एम अंसारी, रवी देवा सहित और भी साथी मौजूद रहे। इसके बाद मंत्री सर्किट हाउस पहुंचे जहां पर पहले से मौजूद कार्यकर्ता और उन्हें चाहने वाले ने जोरदार स्वागत किया।